
रक्षा और धर्म का नाश करने के लिए अवतरित हुए भगवान श्री कृष्ण के जन्म का उत्सव जन्माष्टमी कोरबा नगर सहित जिले में आनंदपूर्वक मनाया गया। शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में कई प्रकार के आयोजन किए गए। दही से भरी मटकी फोड़ने की प्रतियोगिताएं उल्लास के साथ संपन्न हुई। श्री कृष्ण की लीलाओं पर आधारित प्रतियोगिता का आयोजन भी कई जगह पर किया गया। इन कार्यक्रमों में हिस्सा लेने और इनका आनंद प्राप्त करने के लिए हजारों की संख्या में लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। संपूर्ण आयोजन के दौरान भगवान के नाम का जयघोष आकाश में गूंजता रहा।