
CG JAGRAN.COM/कोरबा के कटघोरा बस स्टैंड के पास संचालित मुरली होटल में घुसकर संचालक के साथ गाली गलौच करने के साथ ही जान से मारने की धमकी देने वाले पांच आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुरानी रंजिश को लेकर सुधीर मिश्रा व हैदर अली अपने तीन साथियों के साथ होटल के भीतर घुसे और शराब के नशे में संचालक के साथ गाली गलौच करने लगे। संचालक द्वारा सभी को बाहर निकल जाने के लिए कहा गया। सभी बाहर निकलकर बीच सड़क पर हंगामा करने लगे। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची जहां पुलिस के साथ भी उनके द्वारा बदसलुकी किया गया। पुलिस ने सुधीर मिश्रा व हैदर अली के साथ ही उनके तीन साथियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।