
उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थ नगर जिले के कोतवाली क्षेत्र में बाबा का बुलडोजर चला गया है। खबर है कि जिले की खजूरिया रोड चौड़ाईकरण के लिए जिला प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया। इस दौरान अधिकांश लोगों ने प्रशासन का सहयोग करते हुए अपने अवैध अतिक्रमण को स्वयं हटा लिया। लेकिन विवाद तब उत्पन्न हुआ जब अतिक्रमण हटाने के अभियान में कोतवाली की सीमा और उसका मुख्य गेट भी शामिल हो गया। इसे ध्वस्त करने के लिए पहुंचे ADM/SDM और पुलिस अधिकारियों के बीच अभियान के दौरान एक संवेदनशील स्थिति उत्पन्न हो गई, जिससे प्रशासन और स्थानीय अधिकारियों के बीच जमकर विवाद हुआ।”गौरतलब है कि अतिक्रमण हटाने के अभियान के दौरान दर्जनों मकान तोड़े गए। इस मामले में ADM उमाशंकर सिंह ने बताया कि कई बार नोटिस देने के बावजूद जो लोग अतिक्रमण नहीं हटा रहे थे, उनके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है। कोतवाली का गेट भी मानकों के अनुरूप नहीं था, जिसके कारण यह कार्रवाई की गई है।”