BlogFeaturedछत्तीसगढ़दुनियादेशमनोरंजनराजनीति

पुलिस के 18 आरक्षकों को मिली पदोन्नती,बनाए गए प्रधान आरक्षक

CG JAGRAN.COM/पुलिस विभाग में लंबे समय से आरक्षक के तौर पर अपनी सेवा दे रहे 18 जवानों के घर खुशियां आई हैं। पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर रेंज द्वारा आरक्षक से प्रधान आरक्षक के पद पर पदोन्नति के लिए कोरबा की योग्यता सूची वर्ष 2024 जारी की गई है। योग्यता सूची में सम्मिलित आरक्षकों को आरक्षक से प्रधान आरक्षक का पीपी कोर्स उत्तीर्ण होने के फलस्वरूप उन्हें पदोन्नत किया गया है।

एसपी ऑफिस के हॉल में मंगलवार को एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने आरक्षक से प्रधान आरक्षक बने जवानों की वर्दी में फित्ती लगाकर उनकी वर्दी की शान बढ़ाई। पदोन्नति पाने वाले आरक्षकों में आरक्षक क्रमशः आर 407 बसंत भैना, आर 412 भुनेश्वर प्रसाद कुर्रे, आर 388 नीलम जोसेफ कुजुर, आर 45 आशेरूष तिर्की, आर 312 प्रेम प्रसाद सोनी, आर 81 तनवीर खान, आर 03 जितेन्द्र कुमार जायसवाल, आर 158 कमलेश्वर प्रसाद शर्मा, मआर 10 ममता दुबे, आर. 476 दिलीप मिंज
आर 68 सुदर्शन सिंह मरावी, आर 354 ओमप्रकाश साहू, आर 84 मुकेश राम सारथी, आर 65 लाखन सिंह, मआर 795 विद्यारति दुबे, आर 115 उमेश दुबे, मआर 69 एम० माधवी, आर 316 जयप्रकाश यादव,

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button