CG JAGRAN.COM/प्रदेश के चांपा जांजगीर जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है,जहां मॉर्निंग वॉक पर निकले आधा दर्जन लोगों ने पिकअप वाहन ने अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में सभी को गंभीर चोट लगी है,जिन्हें प्राथमिकी उपचार देने के बाद बिलासपुर रिफर कर दिया गया है। ग्राम कुटराबोर में सुबह 4 से पांच बजे के बीच हादसा हुआ है। बताया जा रहा है,कि चार बच्चे और दो युवा सुबह सुबह मुख्य मार्ग पर टहल रहे थे तभी पामगढ़ से जांजगीर की तरफ जा रही तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने उन्हें कुचल डाला। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। हादसे को अंजाम देने के बाद पिकअप वाहन का चालक मौके से फरार हो गया। फिलहाल पुलिस पिकअप चालक की तलाश में जुट गई है।