CG JAGRAN.COM/कोरबा की सीविल लाईन पुलिस ने बाइक चोरी के मामले में एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम रोहित राजपूत है,जो पिछले लंबे समय से दुपहिया वाहनों की चोरी करने के मामले में सक्रिय है। मुखबीर के माध्यम से पुलिस को सूचना मिली,कि आरोपी बदल बदलकर बाइक चला रहा है। उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की गई,तब उसने अपराध करना स्वीकार कर लिया। आरोपी संजय नगर का निवासी है,जिसके कब्जे से चोरी की दो दुपहिया वाहन को जप्त किया गया है। आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओ के तहत अपराध कायम कर पुलिस जांच शुरु कर दी है।