
CG JAGRAN.COM/कोरबा की बालको पुलिस ने रास्ता रोककर एक युवक से मारपीट कर नकदी रकम और सीसीटीवी कैमरे के सामानों की चोरी करने के मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी का नाम क्षितिज खुटें है,जो जोगियाडेरा का निवासी है। बताया जा रहा है,कि आरोपी ने पिछले दिनों एक अपचारी बालक के साथ मिलकर अमरैयापारा निवासी अरुण नामक युवक से लूटपाट की घटना को अंजाम दिया था। प्रार्थी अपना सीसीटीवी कैमरा का काम संपन्न कर घर जा रहा था,तभी रात के वक्त घटना को अंजाम दिया गया। आरोपी के पास से पुलिस ने लूट का माल बरामद कर लिया है।