BlogFeaturedछत्तीसगढ़दुनियादेशमनोरंजन

घर की दीवार गिरने से बुजूर्ग की मौत,तुलसीनगर क्षेत्र की घटना,पूरे क्षेत्र में मचा हड़कंप

CG JAGRAN.COM/घर की दीवार ढहने से उसके मलबे के नीचे एक वृद्ध दब गया,जिससे उसकी मौत हो गई। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है जहां तुलसीनगर क्षेत्र में शुक्रवार की सुबह सुबह यह घटना सामने आई। नहर किनारे मौजूद मकान की दीवार अचानक गिरी,जिससे वृद्ध को संभलने का मौका ही नहीं मिला वह मलबे में दब गया। स्थानीय लोगों ने उसे निकालकर जिला अस्पताल ले गए,जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। मृतक का नाम तिरगा मलिक था। हादसे के बाद पूरे क्षेत्र में मातम पसर गया है। बताया जा रहा है,कि बारिश के प्रभाव से पूरे घर में सीलन फैल गई थी,जिसके कारण यह हादसा हुआ। लोगों ने यह भी बताया,कि यहां पर बारिश का पानी निकालने के लिए नाली ही नहीं बनाया गया,जिसके कारण हादसा हो गया।

Related Articles

Back to top button