CG JAGRAN.COM/घर की दीवार ढहने से उसके मलबे के नीचे एक वृद्ध दब गया,जिससे उसकी मौत हो गई। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है जहां तुलसीनगर क्षेत्र में शुक्रवार की सुबह सुबह यह घटना सामने आई। नहर किनारे मौजूद मकान की दीवार अचानक गिरी,जिससे वृद्ध को संभलने का मौका ही नहीं मिला वह मलबे में दब गया। स्थानीय लोगों ने उसे निकालकर जिला अस्पताल ले गए,जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। मृतक का नाम तिरगा मलिक था। हादसे के बाद पूरे क्षेत्र में मातम पसर गया है। बताया जा रहा है,कि बारिश के प्रभाव से पूरे घर में सीलन फैल गई थी,जिसके कारण यह हादसा हुआ। लोगों ने यह भी बताया,कि यहां पर बारिश का पानी निकालने के लिए नाली ही नहीं बनाया गया,जिसके कारण हादसा हो गया।
Related Articles
विश्व मधुमेह दिवस पर निःशुल्क जांच शिविर का हुआ आयोजन,63 रोगियों को मिला स्वास्थ्य लाभ
November 14, 2024
उरगा-चांपा राष्ट्रीय राजमार्ग से मड़वारानी मंदिर का किया गया शिफ्टिंग , कलेक्टर के निर्देश पर हुई बैठक के पश्चात ग्रामीणों के बीच बनी सहमति, विधिवत पूजा-पाठ कर ग्रामीणों ने मूर्ति को किया अन्यत्र स्थापित,राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण में सहयोग के लिए जिला प्रशासन ने समिति तथा जनप्रतिनिधियों को दिया धन्यवाद
4 weeks ago
Check Also
Close