CG JAGRAN.COM/कोरबा जिले के पाथा गांव के पास बहने वाली हसदेव नदी में डूबे 8 महिने के मासूम बच्चे की लाश पुलिस ने बरामद कर ली है। घटना स्थल से 8 किमी दूर बच्चे की लाश जलकुंभी के बीच फंसी हुई पाई गई है। दो दिन पूर्व बच्चे की मां उसे लेकर नदी के पास नहाने के लिए गई हुई थी। मासूम को नदी के पास रखकर मां नहा रही,थी इसी दौरान बच्चा खेलते-खलते पानी में डूब गया। मां ने उसे बचाने का प्रयास भी किया लेकिन वह सफल नहीं हो सकी। इस बीच वह भी पानी में डूब गई थी,जिसे एक चरवाहे ने बचा लिया था। मासूम दुष्यंत की मौत से पूरे परिवार में शोक की लहर दौड़ गई है।
Related Articles
होमगार्ड की महिला सिपाही के पति की हत्या का मामला सुलझा,मृतक के साला ने ही वारदात को दिया था अंजाम,शराब का नशा बना घटना की वजह
October 9, 2024
कवर्धा कांड को लेकर युवक कांग्रेस का अनोखा प्रदर्शन,गृहमंत्री को सदबुद्धी देने किया गया यज्ञ हवन
September 22, 2024