CG JAGRAN.COM/छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले में ग्राम चिस्दा में संचालित नवोदय विद्यालय के कक्षा 6वीं में पढ़ने वाले एक छात्र के साथ रैगिंग करने का मामला सामने आया है। कक्षा 9वीं के पांच छात्रों ने यह आरोप लगाया गया है। देर रात जूनियर छात्र को सीनियर छात्रों ने अपने रुम में बुलाया और उसकी रैगिंग की। जूनियर छात्र के पीठ और हाथ पर चोट के निशान पाए गए है। जूनियर छात्र को लात,घूसे और बेल्ट से पीटने का आरोप लगाया गया है।पीड़ित छात्र के पालक ने प्राचार्य से लिखित में शिकायत कर आरोपो छात्रों को विद्यालय से निष्कासित करने की मांग की है। निष्कासित नहीं करने की स्थिती में थाना में रैगिंग एक्ट के तहत अपराध दर्ज करवाने की कही जा रही बात।