CG JAGRAN.COM/मेडिकल कॉलेज के सामने बीती शाम ट्रक की ठोकर से मौत के आगोश में समाए बाइक सवार के मौत के मामले में परिजनों का आक्रोश सड़क पर उतर आया है। पोस्टमार्ट के बाद मृतक का शव बीच सड़क पर रखकर उनके द्वारा चक्काजाम कर दिया गया है। बारिश के बीच लोगों के प्रदर्शन से मुख्य सड़क पर आवाजाही बंद हो गई है और वाहनों की लंबी कतार लग गई है। लोगों के प्रदर्शन से कॉलेज के छात्र,स्कूल बस और एंबुलेंस के जाम में फंसने से मचा हड़कंप। वाहन स्वामी से दस लाख रुपए मुआवजा,सड़क पर गति अवरोधक,नौकरी और भारी वाहनों के परिचालन पर प्रतिबंध लगाए जाने की मांग की जा रही है। प्रदर्शन की सूचना पाकर सीविल लाईन पुलिस मौके पर पहुंच गई है और लोगों को समझाने में लगी हुई है,लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं है और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर रहे है। मेडिकल कॉलेज के गेट के सामने शव रखे जाने से मरीजों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
Related Articles
Check Also
Close
-
नदी में डूब रहे मछुआरे को 112 की टीम ने बचाया,काम की हो रही जमकर प्रशंशाSeptember 27, 2024