CG JAGRAN.COM/डायल 112 की टीम ने एक बार फिर से अपनी उपयोगिता साबित करने हुए प्रसव पीड़ा से कराह रही महिला को विकट परिस्थितियों में सही समय पर मदद की। बांगो थाना क्षेत्र में रहने वाले खिलेश्वरी बाई को अत्यधिक प्रसव पीड़ा उठ रही थी। मदद के लिए डायल 112 को फोन किया गया। सूचना मिलने के बाद 112 की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और महिला को लेकर पोड़ी-उपरोड़ा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए रवाना हुई। लेकिन रास्ते में पीड़ा अधिक होने के कारण मितानिन व घर की महिलाओं ने 112 के वाहन में ही उसका सफल प्रसव कराया ,जहां उसने एक स्वास्थ्य शिशु को जन्म दिया। जिसके बाद दोनों को पोड़ी के अस्पताल में भर्ती किया गया,जहां जच्चा और बच्चा ही हालत खतरे से बाहर है।