CG JAGRAN.COM.महासमुंद जिले की सरायपाली पुलिस ने यात्री बस को लूटने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। लुटेरों ने कट्टे की नोक पर वारदात को अंजाम दिया था। 12 सितंबर की रात रायपुर से बरगढ़ जा रही यात्री बस को झिलमिला रोड स्थित ताड़िया मिल के पास यह वारदत हुइ थी,जहां लुटेरों ने बस चालक से 12 हजार रुपए नकदी रकम और 1 मोबाईल की लूट कर ली थी। सभी आरोपी सरायपाली के निवासी है। आरोपियो के पास से दो नग देसी कट्टा, 17 नग कारतूस,दो बाईक और 7200 रुपए जप्त किए गए है। सभी के खिलाफ पुलिस द्वारा जरुरी कार्रवाई की जा रही है।