BlogFeaturedछत्तीसगढ़दुनियामनोरंजनराजनीति

कांकेर में पहाड़ से नीचे उतरा तेंदुआ,राहगीरों ने खींची तस्वीर

CG JAGRAN.COM/प्रदेश के कांकेर जिले में विचरण कर रहा तेंदुआ वन विभाग के लिए परेशानी का सबब बन गया है। डुमाली पहाड़ी के उपर पिछले दिनों पांच तेंदुआ देखे जाने के बाद विभाग अलर्ट पर है। उनमें से एक तेंदुआ बीती रात पहाड़ी से उतरकर सड़क किनारे पहुंच गया। मार्ग से गुजर रहे लोगों की नजर जब तेंदुए पर पड़ी तब उन्होंने अपने मोबाईल से उसकी तस्वीर लेने के साथ ही वीडियो भी बना लिया। तेंदुआ देखे जाने के बाद डीएफओ आलोक बाजपेयी मौके पर पहुंचे और निरिक्षण किया इसके साथ ही विभाग ट्रेप कैमरा भी लगा रहा है।

Related Articles

Back to top button