CG JAGRAN.COM/कोरबा के सिटी सेंटर मॉल में संचालित फ्लोरा मैक्स नामक व्यापारिक प्रतिष्ठान में घुसकर डकैती की घटना को अंजाम देने वाले सात आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। फर्जी आईटी ऑफिसर बनकर वारदात को अंजाम दिया गया था। आरोपियों ने ढाई लाख रुपयों के साथ ही पांच लैपटॉप की लूट कर ली थी। इतना ही नहीं कंपनी के तीन कर्मचारियों को बंधक बनाकर उनके साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया था। वारदात को अंजाम देने वाले सभी आरोपी कोरबा के हैं जो दर्रीपारा और मुड़ापार के रहने वाले है। आरोपियों के पास से पुलिस ले पांचो लैपटॉप,दो लाख 35 हजार रुपए नकदी रकम,एक कार को बरामद कर लिया है। कोतवाली थाना में पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा किया।
Related Articles
Check Also
Close