CG JAGRAN.COM/कोरबा जिले के करतला क्षेत्र के बेगामार गांव निवासी 22 वर्षीय डिगेश्वर राठिया को करैत सांप ने काट लिया,जिसकी जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। मृतक का नाम डिगेश्वर राठिया था। डिगेश्वर को जिस सांप ने काटा था परिजनों ने उसे भी टोकरी में बंद कर दिया। पीएम के बाद शव लेकर परिजन जब गांव पहुंचे तब टोकरी में बंद सांप को फांसी के फंदे पर लटका दिया फिर मृतक के अंतिम यात्रा के दौरान अर्थी में सांप को रखकर डिगेश्वर के साथ उसका भी अंतिम संस्कार कर दिया।