CG JAGRAN.COM/कोरबा के दर्री क्षेत्र में एक बड़ा हादसा होने से टल गया। पॉवर सिटर मार्ग पर चल सिविल काम के लिए रेत लेकर आया एक ट्रक का डाला उपर से गुजरे 33 केवी लाईन की चपेट में आ गया,जिससे ट्रक के दोनों टायर ब्लास्ट हो गए और उसमें आग लग गई। चालक वाहन से कूदकर जैसे तैसे अपनी जान बचाई। बताया जा रहा है,कि चालक रेत को अनलोड कर रहा था इसी दौरान उसका डाला करंट प्रवाहित तार की चपेट में आ गया और यह हादसा हो गया।