BlogFeaturedछत्तीसगढ़दुनियादेशमनोरंजनराजनीति

बाहरी लोगों की जांच में जुटी पुलिस,एक दिन में 311 लोगों की हुई जांच

CG JAGRAN.COM/कोरबा की पुलिस ऐसे लोगों की जांच करने में जुट गई है,जो बाहर से कोरबा आते हैं और बिना मुसाफिरी दर्ज कराए इधर उधर घूमते रहते है। त्यौहारी सीजन में इस तरह के लोग बड़ी आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे सकते है,लिहाजा कोरबा की पुलिस बड़े पैमाने पर मुसाफिरी जांच अभियान चलाकर लोगों की जानकारी ले रहे है। जिले के अलग अलग थाना चौकी क्षेत्र की पुलिस ने एक दिन में अभियान चलाकर कुल 311 लोगों की मुसाफिरी चेक किया। अभियान के तहत अब तक की स्थिती में 2859 लोगों की पहचान की गई है। इतना ही नहीं पुलिस द्वारा जिले के सभी होटल,लॉज और फेरी लगाकर व्यवसाय करने वालों से पूछताछ की।

Related Articles

Back to top button