
CG JAGRAN.COM/जांजगीर चांपा जिले के ग्राम पंचायत टुरी हीरागढ़ में कुछ दिनों पूर्व झोलाछाप डॉक्टर के इलाज से गर्भवती महिला की मौत के बाद प्रशासन हरकत मे आया और राछा व किरीत के दो झोलाछाप डाक्टरों के क्लिनिक सील कर दिया।यह कार्यवाही राजस्व ,स्वास्थ्य व पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा की गई। इस सम्बन्ध मे बीएमओ डॉक्टर नरेश साहू ने बताया कि अवैध क्लिनिको पर छापामारी की गई जिसमें राछा के आरोग्य क्लिनिक और किरीत की एक क्लीनिक की जांच की गई, इस दौरान उनसे वैद्य दस्तावेजों की मांग की गई उनके द्वारा वैद्य दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने पर क्लिनिक सील करने की कार्रवाई की गई है।