BlogFeaturedछत्तीसगढ़दुनियादेशमनोरंजनराजनीति

हाथियों के उत्पात से परेशान ग्रामीणों ने उन पर किया पथराव

CG JAGRAN.COM/छ.ग. के कोरबा जिले में हाथी और मानव के बीच द्वंद अब आक्रामक रुप लेने लगा है। पिछले कुछ महिनों के दौरान जिस तरह से हाथियों ने लोगों की जान ली,किसानों के फसलों को नुकसान पहुंचाया,घरों को नष्ट किया उससे लोग भी अब आक्रोशित होने लगे हैं और हाथियों पर हमला कर रहे है। ऐसा ही कुछ दृश्य कटघोरा वन मंडल के पसान रेंज में देखने को मिला जहां कुछ लोग हाथियों पर पथराव करते हुए नजर आए। वन कर्मियों के सामने ही पटाखे फोड़ने के साथ ही पत्थर से हमला कर हाथियों को जंगल के भीतर खदेड़ते नजर आए। वीडियो में साफ-साफ दिख रहा है,कि लोग हाथियों के प्रति कितने आक्रामक हो गए है। इस दौरान अगर एक भी हाथी बिगड़ जाता और लोगों का रुख कर लेता तो क्या होता यह सभी को पता है। गौरतलब है,कि कटघोरा वनमंडल में इस वक्त 50 हाथियों का दल विचरण कर रहा है,जिससे वन विभाग परेशान तो है,ही वहीं आम जनता की भी मुश्किलें बढ़ी हुई है।

Related Articles

Back to top button