
CG JAGRAN.COM/टीपी नगर स्थित भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा के सामने खड़ी स्कूटी वाहन की चोर करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सीएसईबी पुलिस द्वारा यह कार्रवाई की गई है। एक सितंबर को खरमोरा स्थित हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी निवासी सुरेश कुमार ने पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत के बाद हरकत में आई पुलिस ने जांच शुरु की। जांच के दौरान चेकपोस्ट निवासी विजय चौहान द्वारा घटना को अंजाम देने की बात सामने आई,जिसे हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तब उसने चोरी की बात स्वीकार कर ली। आरोपी ने स्कूटी को बुधवारी में छिपाने की बात बताई जिसकी निशानदेही पर चोरी गई स्कूटी को बरामद कर लिया।