CG JAGARN.COM/कोरबा के मानस नगर स्थित एक किराना दुकान में धावा बोलकर नकदी रकम की चोरी करने के मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी का नाम उमाशंकर साहू है,जो भैंसखटाल का निवासी है। आरोपी ने अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर 26-27 सितंबर की रात वारदात को अंजाम दिया था। आरोपी ने अपने साथी के साथ दुकान की शीट को हटाकर चोरी की घटना को अंजाम दिया था। सीसीटीवी कैमरे में कैद तस्वीर के आधार पर पुलिस ने यह कार्रवाई की है। आरोपी के पास से पुलिस ने करीब 9 हजार नकदी रकम की बरामदगी कर ली है। कोर्ट में पेश करने के बाद उसे जेल भेज दिया गया है वहीं दूसरे आरोपी की तलाश की जा रही है।