CG JAGRAN.COM/विषाक्त भोजन का सेवन करने से कन्याश्रम में रहकर पढ़ाई करने वाले 16 बच्चे बीमार पड़ गए। भोजन करने के एक घंटे बाद बच्चे उल्टियां करने लगे और उनका सिर भी चकराने लगा। आनन-फानन में सभी को उपचार के लिए कटघोरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया है,जहां उनका उपचार जारी है। मामला पोड़ी-उपरोड़ा विकासखंड के ग्राम कटोरी नगोई का है,जहां पहली से कक्षा पांचवी तक पढ़ने वाले बच्चों फूड प्वॉईजनिंग का शिकार हुए है। बच्चों की सेहत बिगड़ने की सूचना मिलते ही 108 संजीवनी एक्सप्रेस की टीम मौके पर पहुंची और सभी बच्चों को लेकर अस्पताल रवाना हुई।