
CG JAGRAN.COM/कोरबा में आबकारी विभाग पूरी तरह से बेलगाम हो गया है। शराब बेचे जाने के नाम पर विभाग के अधिकारी और कर्मचारी बेवजह ही लोगों को परेशान करने में लगे हुए है। नकटीखार गांव में छापेमारी के दौरान विभाग पर एक परिवार ने दुर्व्यवहार करते हुए मारपीट करने का आरोप लगाया है। परिवार की महिला ने खुद के साथ झूमाझटकी करने के साथ ही कलाई को मरोड़ने का आरोप लगाया है। महिला ने बताया,कि विभाग के अधिकारी और कर्मचारी उसके घर में घुसा और अवैध रुप से कच्ची शराब बेचे जाने का आरोप लगाते हुए उसके पति को उठाकर ले गए। मारपीट करने के साथ ही उसके साथ बुरा व्यवहार किया गया। महिला व उसका परिवार सीविल लाईन थाना पहुंचा और पूरे मामले की शिकायत की।