CG JAGRAN.COM/कोरबा में एक महिला सिपाही के पति को बड़ी बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया गया है। मामला सीविल लाईन थाना क्षेत्र के सिंगापुर बस्ती का है जहां सोमवार की रात यह घटना सामने। मृतक का नाम शिव प्रसाद कंवर था,जिसके गर्दन और शरीर के अन्य हिस्सों पर कुल्हाड़ी से हमला कर मौत की नींद सुला दिया गया। मृतक की पत्नी का नाम सुकृता है,जो नगर सेना में सिपाही के पद पर पदस्थ है,वो जब ड्युटी गई थी,तभी यह वारदात हुई। वारदात के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। डॉग स्कॉड के साथ एफएसएल के अधिकारी मौके पर पहुंचे और साक्ष्यों के तलाश में जुट गए। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
Related Articles
जुए के खिलाफ उरगा पुलिस की बड़ी कार्रवाई,6 जुआरियों ने 45 हजार जप्त,सात लाख रुपए कीमती 11 बाइक और 5 मोबाईल जप्त
August 30, 2024
धनरास राखड़ बांध पहुंची पर्यावरण संरक्षण विभाग की टीम,नियमों की अनदेखी कर राखड़ का परिवहन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ हुई कार्रवाई
October 17, 2024
Check Also
Close