BlogFeaturedछत्तीसगढ़दुनियादेशमनोरंजनराजनीति

खड़ी हाईवा से टकराई कार,पूर्व पार्षद समेत सात लोग घायल

CG JAGRAN.COM/कोरबा जिले में सड़क हादसों के दौरान लोगों के हताहत होने का दौर जारी है। रोजाना हादसे में हो रहे हैं जिसमें या तो लोग मौत के आगोश में समा रहे हैं या फिर घायल हो रहे है। ऐसा ही एक हादसा फिर हुआ जहां नगर निगम के पूर्व पार्षद परिवार समेत घायल हो गए। मुड़ापार के पूर्व पार्षद गोपाल कुर्रे सपरिवार नैला देवी दर्शन के लिए गए हुए थे,जहां से घर वापसी के दौरान उनकी चार पहिया वाहन कनकी के पास सड़क किनारे खड़े हाईवा से जा भिड़ी। कार का एयरबैग खुल जाने से उसमें सवार सात लोग घायल हो गए,जिनमें दो बच्चे भी थे। पूर्व पार्षद के सिर पर गंभीर चोट लगी है। मौके पर मौजूद लोगों ने सभी को कार से बाहर निकाला और उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया।

Related Articles

Back to top button