
CG JAGRAN.COM/नवमी की पूजा पाठ के साथ ही कोरबा जिले के प्रसिद्ध शक्ति स्थल मां सर्वमंगला मंदिर में क्वांर नवरात्र का समापन हो गया। पूरे नौ दिनों तक मंदिर में मां आदिशक्ति की विशेष पूजा पाठ की गई। सर्वमनोकामना ज्योत कलश जलवाने के लिए मंदिर में विशेष पूजा अनुष्ठान किए गए। इस दौरान आस्था के प्रतीक ज्वार को भी बोया गया। नवरात्र समापन के साथ ही हसदेव नदी में ज्वार का विसर्जन कर दिया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में महिलाएं मौके पर मौजूद रही। सिर पर ज्वारे को लेकर उन्होंने नदी में उसे प्रवाहित कर दिया।