CG JAGRAN.COM/कोरबा में रेत का अवैध उत्खनन और परिवहन के खिलाफ खनिज विभाग द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। ग्राम कुदमुरा स्थित मांड नदी में मशीन के माध्यम से रेत का उत्खनन किया जा रहा था। सूचना मिलते ही खनिज विभाग की टीम मौके पर पहुंची और मंगलवार की रात 8 बजे कार्रवाई करते हुए एक नग चैन माउंटन मशीन को जप्त कर लिया। वाहन मालिक का नाम बिट्टू सिंह है,जो कोरबा का रहने वाला है। वाहन को जप्त कर विभाग द्वारा खनिज अधिनियम के तहत कार्रवाई कर रही है। अधिकारियों ने बताया,कि रेत के अवैध उत्खनन और परिवहन के खिलाफ विभाग की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।
Check Also
Close