CG JAGRAN.COM/कोरबा में उरगा थानांतर्गत पुरैना गांव में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान बाइक सवार दो युवकों ने एक 14 वर्षीय किशोर पर चाकू से हमला कर कर दिया। बिना किसी विवाद के इस घटना को अंजाम दिया गया था। किशोर का नाम सुमित पटेल है,जो मड़वारानी गांव का निवासी है और अपने साथियों के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम देखने के लिए गया हुआ था। चाकू के हमले में किशोर गंभीर रुप से घायल हो गया है। जिसे पहले सरगबुंदिया के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया था फिर गुरुवार की दस बजे उसे जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया। अज्ञात बाइक सवारों के खिलाफ अपराध कायम कर पुलिस उनकी तलाश में जुट गई है।