CG JAGARAN.COM/कोरबा में बालको थानांतर्गत शनिवार की रात जबरदस्त सड़क हादसा हुआ। बाइक सवार तीन युवकों की वाहन अनियंत्रित होकर सड़क से निचे उतर गई और सीधे पेड़ से टकरा गई। हादसे में दो युवक की मौत हो गई वहीं तीसरा घायल हो गया। मामलार रोकबहरी गांव का है। बताया जा रहा है,कि गांव में दशहरा के मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था,जिसे देखने के लिए कुछ लोग मेहमान के रुप में आए हुए थे,उनके लिए ही तीनों खाने पीने का सामान लेने जा रहे थे,तभी हादसा हो गया मृतकों के नाम विष्णु मंझवार और मोहन निर्मलकर था। घटना की सूचना डायल 112 की टीम और 108 संजीवनी एक्सप्रेस को दी गई,जिसके बाद तीनों को जिला अस्पताल लाया गया। रविवार की सुबह दोनों मृतकों का पंचनामा किया गया फिर शव पीएम के बाद परिजनों के हवाले कर दिया गया।