BlogFeaturedछत्तीसगढ़दुनियादेशमनोरंजनराजनीति

बाघ की मौत से मचा हड़कंप,वन विभाग के अधिकारी जुटे जांच में

CG JAGRAN.COM/प्रदेश के कोरिया जिले में मौजूद गुरुघासीदास राष्ट्रीय उद्यान अंतर्गत भरतपुर-सोनहत सीमा क्षेत्र स्थित देवसील-कटवार समीप नदी के किनारे एक बाघ का शव पाया गया है। बाघ की मौत कैसे और किन परिस्थतियों में हुई है इस बात का पता नहीं चल सका है। सूचना मिलते ही वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच में जुट गए। बाघ का पीएम कराया जा रहा है,जिसके बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का पता चल सकेगा।

Related Articles

Back to top button