CG JAGRAN.COM/मवेशी मालिक और निगम प्रशासन की अनदेखी से समय समय पर गौवंश के हताहत होने की खबरे सामने आती रहती है। मवेशी मालिक जहां अपने पशुओं को आवारा घूमने के लिए छोड़ देते हैं और निगम प्रशासन खुले नालों को ढंकने का प्रयास नहीं कर रहा,जिसमें गिरकर मवेशी घायल हो रहे है। ऐसा ही कुछ कोरबा में एक बार फिर से हुआ ,जहां कोरबा कम्पयूटर कॉलेज के पास खुले नाले में एक बैल गिर गया। पिछले तीन दिनों से वह इधर उधर भटकता रहा और नाले से निकलने का प्रयास करता रहा,लेकिन सफलता नहीं मिली। कई गोसंरक्षण टीम को सूचना भी दी गई,लेकिन उन्होंने ध्यान नहीं दिया। अंत में बाल गोपाल सेवा समिती को जब यह बता पता चली,तब वे मौके पर पहुंचे और क्रेन के सहारे बैल को बाहर निकाला।