CG JAGRAN.COM/जांजगीर जिले के ग्राम कोटिया में नहाने के दौरान तालाब में डूबने से एक वृद्ध की मौत हो गई। मृतक का नाम शिव दास था,जो राछाभांटा के रमेश होटल में कार्यरत था। बताया जा रहा है,कि वह गांव के जीवन दास के घर पर निवास करता था। रोज की तरह वह सुबह सुबह तालाब में नहाने के लिए गया,लेकिन वापस नहीं लौटा। गांव के कुछ लोग तालाब में नहाने पहुंचे तब उसका शव पानी पर तैर रहा था। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शिवदास की लाश को पानी से बाहर निकाला। मर्ग पंचनामा की कार्रवाई पूरी कर शव को पीएम के लिए रवाना कर दिया गया।
Related Articles
Check Also
Close