CG JAGRAN.COM.छ.ग. के एमसीबी जिले में पिछलेे दो दिनों से एक दंतैल हाथी विचरण कर रहा है,जिससे क्षेत्र के लोग दहशत में है। हाथी शाम ढलते ही ही रहवास क्षेत्र में आ जाता है और दिन के समय वापस जंगल में चल जाता है,जिससे लोग शाम के समय घर से निकल नहीं पा रहे है वन विभाग के द्वारा हाथी पर निगरानी रखी जा है और लोगो को समझाइस दी जा रही है कि पटाखे न फोड़े और ना ही हाथियों से छेड़छाड़ करे,अगर ऐसा करता है,तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी अगर हाथी दिखता है तो तत्काल वन विभाग को सूचित करें।
Related Articles
गोढ़ी गांव में वन विभाग की जमीन पर हुआ कब्जा,विभागीय अधिकारियों ने कार्रवाई कर हटाया कब्जा
3 weeks ago
पूर्व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू की पत्नी कमला साहू का निधन,आज दोपहर बाद किया जाएगा अंतिम संस्कार
September 9, 2024