
CG JAGRAN.COM/कूडो खेल प्रतियोगिता में कोरबा के खिलाड़ियों ने एक बार फिर से जिले का नाम रौशन किया है। गुजरात के सूरत में आयोजित तीन स्पर्धा में बच्चों ने चमकदार प्रदर्शन करते हुए 13 स्वर्ण सहित कुल 49 मेडल हासिल किए है। कोरबा से 28 खिलाड़ियों का दल गुजरात गया था जहां 5 से 11 नवंबर के मध्य राष्ट्रीय,फेडरेशन और अंतर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। इस प्रतियोगिता में पूरे देश से कुल 3 हजार खिलाड़ी हिस्सा लिए थे। तीनों स्पर्धा में कोरबा के खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए 13 स्वर्ण सहित कुल 49 पदक हासिल किए।