CG JAGRAN.COM/कोरबा जिले के पसान क्षेत्र अंतर्गत स्थित ग्राम अमझर में भालू ने ग्रामीण को उतारा मौत के घाट उतार दिया। घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि मृतक अपने ससुराल जा रहा था इसी बीच उसका सामना भालू से हो गया और यह घटना घट गई। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई।
जानकारी के अनुसार यह पूरी घटना पसान क्षेत्र अंतर्गत स्थित ग्राम अमझर की है। जहां रात 08:30 बजे के आसपास अमझर निवासी लल्लू पिता हरिलाल उम्र (55 वर्ष) गांव के दूसरे मोहल्ले में स्थित ससुराल जा रहा था तभी पुल के पास घात लगाए बैठे भालू ने उस पर हमला कर दिया, हमले में सिर अत्याधिक खून बहने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं आसपास के लोगों ने घटना को देखा और इसकी सूचना मृतक के परिजनों को दी जिस पर परिजन मौके पर पहुंचे और तत्काल वन विभाग एवं पसान पुलिस को जानकारी दी।
सूचना मिलने पर थाना प्रभारी एवं वन विभाग की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और पंचनामा की कार्यवाही करने के पश्चात् मृतक के शव को पीएम के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पसान भिजवाया जहां आज सुबह पीएम के बाद अंतिम संस्कार के लिए शव को परिजनों को सौंप दिया गया।। वन विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने सरपंच, थाना प्रभारी एवं अन्य लोगों की मौजूदगी में मृतक की पत्नी अकलिया बाई को तत्कालिक सहायता राशि 25 हजार रुपए दे दी है। पसान रेंजर रामनिवास दहायते ने बताया कि वन्य प्राणी के हमले में जनहानि पर विभाग की ओर से 6 लाख मुआवजा दिए जाने का प्रावधान है, सो पांच लाख 75 हजार रुपए जरूरी प्रक्रियाओं को पूरी करने के बाद दी जाएगी।