CG JAGRAN.COM/कोरबा में सीविल लाईन थानांतर्गत रिस्दी चौक के पास उस वक्त सनसनी फैल गई जब वहां मौजूद जंगल में एक व्यक्ति का सड़ा गला हुआ शव पाया गया। शव मिलने की सूचना मिलते ही लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई। जानकारी मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और विवेचना में जुट गई। लाश पूरी तरह से सड़क चुकी है और उसमें कीड़े लग चुके हैं जबकि शव के कुछ अंगो को जंगली जानवरों ने नोच डाला है। मौके से पुलिस ने बीयर की दो बोतल और काले रंग का एक बैग बरामद किया हैं जिसमें दवाओं के दस्तावेज मिले है। इस इस आधार पर उसके एमआर होने की बात कही जा रही है। हालांकि पुलिस ने कहा है,कि अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी।
Related Articles
सरकारी स्वास्थ्य केंद्र की लापरवाही उजागर,खून जांच की गलत रिपोर्ट दे दी,निजी अस्पताल में जांच कराने पर मामले का हुआ खुलासा
September 14, 2024
दो महिने से वेतन नहीं मिलने से परेशान व्यक्ति ने पिया जहर,अस्पताल में जारी है उपचार,केबल ऑपरेटर विक्की गुलाटी का है कर्मचारी
October 25, 2024
Check Also
Close