
CG JAGRAN.COM/कोरबा की बांकीमोंगरा पुलिस ने शनिवार की सुबह 11 बजे उन तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जिन्होंने एक अव्यस्क लड़की के साथ दुश्कर्म कर उसका अश्लील वीडियो बनाकर वायरल कर दिया था। मामला सामने आने के बाद हरकत में बाई पुलिस ने अपराध दर्ज किया और तीनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस ने बताया,कि मामले का मुख्य आरोपी शाहीद अंसारी है जिसने पीड़िता को अपने साथी रामचंद्र साहू के घर ले गया और दो बार उसकी अस्मत लूटी इसके बाद रामचंद्र साहू ने उसका वीडियो बनाकर अपने साथी ताकिर अली को भेज दिया। वीडियो वायरल होने के बाद मामला पुलिस के पास पहुंचा जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई का डंडा चलाकर तीनों को गिरफ्तार कर लिया।