
CG JAGRAN.COM/सरकारी अवकाश का वेतन देने की मांग को लेकर मानिकपुर खदान में पिछले पांच दिनों से हड़ताल पर डटे ठेका कंपनी कलिंगा के कर्मचारीयो ने अपना प्रदर्शन शनिवार की दोपहर 12 बजे समाप्त कर दिया है। मांगो को पूरा करने को लेकर अधिकारियों के द्वारा दिए गए सकारात्मक आश्वासन के बाद कंपनी के करीब 500 कर्मी काम पर वापस लौट गए है। पिछले ढाई महिने से ठेका कंपनी के कर्मचारी अपनी मांगो को लेकर कंपनी पर दबाव बना रहे थे लेकिन उनकी मांगो को पूरा करने को लेकर किसी तरह का कदम नहीं उठाया जा रहा था,यही वजह है,कि पिछले पांच दिनों से उनके द्वारा काम बंद कर हड़ताल किया जा रहा था। इस दौरान प्रबंधन के साथ उनकी कई बार बैठक हुई लेकिन बात नहीं बनी। भुवनेश्वर से आए कंपनी के बड़े अधिकारियों के साथ हुई वार्ता के बाद कर्मचारियों का आंदोलन समाप्त हुआ।