
CG JAGRAN.COM/कोरबा में पाली थानांतर्गत बांधाखार के पास जबरदस्त सड़क हादसा हुआ। तेज रफ्तार ट्रेक्टळर ने बाइक सवार दो युवकों को जबरदस्त ठोकर मार दी,जिससे एक की मौके पर ही मौत हो गई वहीं दूसरा गंभीर रुप से घायल हो गया। मृतक का नाम अनूप सिंह था। बताया जा रहा है,कि मृतक अपने साथी को उसके घर छोड़ने जा रहा था,इसी दौरान हादसा हो गया। घटना को अंजाम देने के बाद चालक मौके से फरार हो गया। मर्ग कायम कर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।