CG JAGRAN.COM/दो दिन पूर्व रिस्दी के जंगल में मिले अज्ञात व्यक्ति के शव की पहचान पुलिस ने कर ली है। काफी मशक्कत के बाद उसकी शिनाख्त करने में पुलिस को सफलता मिली। मृतक की पहचान हेमंत साहू के रुप में की गई है,जो मूल रुप से रायगढ़ का निवासी था और रजगामार में रहने वाली अपनी मां से मिलने के लिए आया हुआ था। परिजनों के मुताबित सात नवंबर को वह रायगढ़ से निकला था। एक दिन रजगमार में रुकने के बाद वह वापस अपने घर के लिए निकल गया। जिसके बाद उसका कुछ पता नहीं चला और उसका मोबाईल भी बंद बता रहा था। इस बीच रिस्दी के जंगल में उसका सड़ा गला हुआ शव पाया गया। परिजनों को पूरा यकीन है,कि उसकी हत्या की गई है। वहीं जिस तरह से मौके से बीयर की दो बोतल पाई गई थी,जिससे उसके द्वारा नशा करने की बात कही जा रही थी,इस बात को परिजनों ने नकार दिया है।
Check Also
Close