CG JAGRAN.COM/कोरबा के एसईसीएल प्रभावित ग्राम खम्हरिया में रहने वाले ग्रामीणों ने प्रबंधन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। ग्रामीणों की कृषि भूमि को प्रबंधन पूर्ण रुप से अधिग्रहण करने के मूड हैं,जिसे लेकर गुरुवार को प्रबंधन बुलडोजर लेकर मौके पर पहुंचा और जमीन को कब्जाने के प्रयास में जुट गया। प्रबंधन के इस कदम से प्रभावित काफी आक्रोशित है। भूमि बचाओ आंदोलन के तहत प्रभावित खम्हरिया से पैदल यात्रा कर कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे और प्रशासन से जमीन को वापस दिलाने की मांग की। ग्रामीणों का कहना है,कि प्रबंधन ने वर्षों पहले जमीन का अधिग्रहण किया था लेकिन उस पर किसी तरह का काम नहीं करने की स्थिती में उस पर उन्होंने खेती किसानी करना शुरु कर दिया लेकिन अब प्रबंधन जमीन पर अपना अधिकार जमा रहा है,जो सर्वथा गलत है।