कोरबा के मेडिकल कॉलेज जिला अस्पताल में जल्द ही क्रिटीकल केयर यूनिट का निर्माण शुरु होने वाला है। 50 बिस्तर वाला यह सर्वसुविधायुक्त अस्पताल अस्पताल परिसर में ही बनेगा,जिसके जद में 68 पेड़ आ रहे है। पेड़ों की कटाई के लिए अस्पताल प्रबंधन ने वन विभाग को पत्र लिखा था,जिसके लिए वन अमला अस्पताल पहुंचा और पेड़ों की गिनती कर जांच प्रतिवेदन एसडीएम को सौंपा जाएगा।
आने वाले एक साल के भीतर कोरबा वासियों को एक और स्वास्थ्य सुविधा मिलने जा रही है। प्रदेश सरकार के निर्देश पर मेडिकल कॉलेज जिला अस्पताल परिसर में 50 बिस्तरों वालों क्रिटीकल केयर यूनिट का निर्माण कार्य जल्द शुरु होने जा रहा है। आपातकालीन मामलों को लेकर यह यूनिट काफी कारगर साबित होगा। भवन निर्माण के लिए जिस जमीन का चिन्हांकल किया गया वहां पर काफी पेड़ मौजूद हैं,जिनकी कटाई के लिए वन विभाग को पत्राचार किया गया था। पत्र मिलने के बाद वन विभाग की टीम शनिवार को अस्पताल पहुंची और निरिक्षण किया।
करोड़ों रुपयों की लागत से क्रिटीकल केयर यूनिट का निर्माण किया जाएगा। सीजीएमएससी से निर्माण कार्य की अनुमति मिल गई है और उसका टेंडर भी निकाल दिया गया। अस्पताल का निरिक्षण करने पहुंची वन विभाग की टीम ने बताया,कि कुल 68 पेड़ निर्माण कार्य की जद में आ रहे हैं जिनमें अधिकतर गुलमोहर और एक पेड़ साल का है। जांच प्रतिवेदन बना लिया गया है और उसकी स्वीकृति के लिए एसडीएम को भेजा जाएगा।
अभी क्रिटीकल केयर यूनिट का संचालन मेडिकल कॉलेज से संबद्ध जिला अस्पताल में किया जा रहा है। पेड़ों की कटाई के बाद भवन का निर्माण कार्य शुरु कर दिया जाएगा। उम्मीद की जा रही है,कि जल्द ही निर्माण कार्य शुरु हो जाएगा और अपने निर्धारित समय में वह पूरा भी हो जाएगा।