CG JAGRAN.COM/कोरबा में दीपका थानांतर्गत पूजा पाठ के लिए शिवमंदिर पहुंची एक युवती पर दो युवकों ने चाकू से हमला कर दिया। घटना में युवती के हाथ मं जख्म लगा है,जिसे उपचार के लिए एनसीएच गेवरा में भर्ती किया गया है। बताया जा रहा है,कि घायल युवती अपनी सहेली के साथ बीती शाम पूजा पाठ के लिए क्षेत्र के शिव मंदिर पहुंची थी,इसी दौरान दो नकाबपोश युवक बाइक पर सवार होकर मौके पर पहुंचे और उस पर चाकू से हमला कर दिया और मौके से फरार हो गए। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी की स्थिती निर्मित हो गई। आनन-फानन में युवती को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया,जहां उसका उपचार जारी है। युवती की सहेली ने पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली।
Related Articles
उपार्जन केंद्रों में अवैध धान के आवक पर रोक लगाने प्रशासन गंभीरता से कर रहा कार्य,’राजस्व विभाग द्वारा बुंदेली में सरकारी जमीन में अतिक्रमण कर खेती करने वालों की फसल पर की गई जब्ती की कार्यवाही’
November 21, 2024
Check Also
Close
-
तालाब में डूबने से वृद्ध की मौत,पुलिस ने शुरु की जांचNovember 11, 2024