
CG JAGRAN.COM/बदलते दौर के साथ ही युवाओं के सोच में काफी बदलाव आया है और छोटी-छोटी बातों को लेकर उनमें आक्रमकता साफ तौर पर देखी जा सकती है। कोरबा के बांकीमोंगरा क्षेत्र में ऐसा ही हुआ जहां गजरा स्थित सरस्वति शिशु मंदिर विद्यालय में किसी बात को लेकर दो छात्र आमने सामने हो गए और एक ने दूसरे के उपर कैंचीनुमा हाथियार से हमला कर लहुलुहान कर दिया। शनिवार की शाम यह घटना सामने आई जबकि रविवार की दोपहर 12 बजे मामले की शिकायत पुलिस से की गई। घटना के बाद क्षेत्र में तनाव की स्थिती बनी रही। स्कूल प्रबंधन जहां इस मामले को लेकर चुप्पी साधे हुए है वहीं स्थानीय लोगों में गुस्सा देखा जा रहा है। सिद्धांत साहू ने यश राज पर हमला किया है। अपराध कायम कर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।