CG JAGRAN.COM/प्रदेश में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की मांग पिछले लंबे समय से उठाई जा रही है लेकिन इस ओर किसी तरह का ध्यान दिया जा रहा है,जिससे समाचार संकलन के दौरान पत्रकारों पर आए दिन हमले हो रहे है। ऐसा ही कुछ सक्ती जिले के सलनी धान खरीदी में हुआ जहां,एक दबंग राजकुमार चंद्रा द्वारा प्रभारी के साथ गाली गलौच करने के साथ ही उसे बुरा भला कहा जा रहा था। इस दौरान ग्रेंड न्यूज के संवाददाता चंद्र कुमार चंद्रा द्वारा खबर बनाने के लिए मोबाईल उठाया गया तो उसका मोबाईल छीन कर फेंकने के साथ ही उसके साथ मारपीट की गई। मामले की शिकायत पुलिस से की गई है बावजूद इसके अब तक उसके खिलाफ किसी तरह की कार्रवाई नहीं हो सकी।
Related Articles
घर के आगन में बकरी के बच्चे और दो मुर्गियों को निगलकर बैठा था अजगर सांप,सर्पमित्रों ने किया रेस्क्यु
September 10, 2024
निगम में ठेका प्रथा समाप्त करने की मांग,निगम के ठेका कर्मियों ने तानसेन चौक पर शुरु की हड़ताल
November 19, 2024
Check Also
Close
-
पुलिस ने पकड़ा दो टन कबाड़,लावारिस हालत में पड़ा था कबाड़September 23, 2024