CG JAGRAN.COM/प्रदेश के महासमुंद जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है। बसना थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग छुईपाली टोल नाका के पास तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने बाइक सवार तीन युवकों को अपनी चपेट में ले लिया,जिससे तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। तीनों युवक पास के गांव के निवासी है,जो कहीं जा रहे थे,इसी दौरान हादसा हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई।