
CG JAGRAN.COM/एक युवती से दुश्कर्म करने के मामले में कोरबा की मानिकपुर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी का नाम राजीव बंशल है,जो रायपुर का निवासी है और टाटीबंध में कबाड़ का काम करता है। राजीव बंसल के खिलाफ युवती ने मानिकपुर चौकी में शिकायत दर्ज कराई थी,जिसके आधार पर पुलिस ने उसे शनिवार की शाम चार बजे कटघोरा से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ धारा 376 के तहत कार्रवाई की गई है। कोर्ट में पेश करने के बाद उसे जेल भेज दिया गया है। बताया जा रहा है,कि मामला दर्ज होने के बाद आरोपी इधर उधर भाग रहा था,जिसे आखिरकार गिरफ्तार कर ही लिया गया।