CG JAGRAN.COM/कोरबा में मानिकपुर चौकी अंतर्गत कुंआभट्टा बस्ती में रहने वाला मानिकपुरी परिवार उस वक्त सकते में आया जब उनका तीन वर्षीय बालक आर्या दास मानिकपुरी अचानक लापता हो गया। बच्चे के गुम होते ही परिजन परेशान हो गए। उन्होंने तत्काल पुलिस को मामले से अवगत कराया। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम हरकत में आए और उसकी तलाश शुरु कर दी। सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से बच्चे का सुराग मिला,जिसके देखा गया,कि बालको क्षेत्र में ही रहने वाली एक महिला के साथ गया है। जांच के दौराप पता चला,कि महिला घंटाघर स्थित चौपाटी में काम करती है,पुलिस की टीम मौके पर पहुंची जहां महिला बच्चे को कुछ खिला रही थी। पुलिस ने बच्चे को बरामद कर उसके परिजनों को सौंप दिया।
Related Articles
प्रीपेड बूथ से तय होगा ऑटो रिक्शा का किराया : कलेक्टर,आगामी दिनों में शहर में प्रीपेड बूथ निर्मित करने अधिकारियों को प्रभावी क्रियान्वयन के दिए निर्देश
November 13, 2024