CG JAGRAN.COM/अज्ञात कारणों से एक 35 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। मामला चिचोली गांव का है,जहां मृतक ने गांव के बाहर पेड़ पर फंदा डालकर अपनी ईहलीला समाप्त कर ली। मृतक का नाम मोहनलाला था,जिसने किन कारणों से यह आत्मघाती कदम उठाया है इस बात का पता नहीं चल सका है। बुधवार की सुबहह दस बजे गांव के लोगों ने युवक के शव को देखा तब पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और उसके शव को फंदे से उतारा। मौके पर मर्ग पंचनामाा की कार्रवाई पूरी की गई और लाश को पीएम के लिए रवाना किया गया। मर्ग जांच के बाद ही मौत के कारणों का पता चलने की बात पुलिस ने कही है।
Related Articles
गेवरा परियोजना में संयुक्त मोर्चा का धरना प्रदर्शन सफल, श्रम कानूनों और ओवरब्रिज निर्माण का किया विरोध
4 weeks ago
वन रक्षक की भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने आए युवक की संदीग्ध मौत,दौड़ लगाते हुए गिरा जमीन पर,पुलिस जुटी जांच में
1 week ago